भुवनेश्वर, सात जून ओडिशा में कोविड-19 के चलते 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या नौ हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृतक तपेदिक और अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित था।
यह भी पढ़े | महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटे में एक पुलिसकर्मी का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, कुल संख्या 2562 हुई.
विभाग ने एक बयान में कहा, “दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए गंजाम जिले के 55 वर्षीय मरीज की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।”
इस बीच, 16 जिलों के 75 और लोग पिछले 24 घंटे में वायरस की जांच में संक्रमित पाए गए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 2,856 हो गए जिनमें से 1,129 लोग अब भी संक्रमित हैं।
विभाग ने बताया कि शनिवार तक, 1,716 मरीज घातक बीमारी से स्वस्थ हो गए थे।
संक्रमण के मामलों के लिहाज से गंजाम जिला सूची में सबसे ऊपर है। इसके बाद 319 मामलों के साथ जाजपुर दूसरे नंबर पर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)