Delhi Rape Case: दिल्ली में चार साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार
राष्ट्रीय राजधानी के भलस्वा डेयरी इलाके में चार साल की बच्ची का अपहरण कर उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
नयी दिल्ली, 27 दिसंबर : राष्ट्रीय राजधानी के भलस्वा डेयरी इलाके में चार साल की बच्ची का अपहरण कर उसका यौन उत्पीड़न (Sexual Harrasment) करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लड़की गत बुधवार शाम अपने घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी. लड़की के माता-पिता ने भलस्वा डेयरी थाने में इसकी शिकायत की और फिर भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण की सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अगले दिन सुबह करीब सात बजे बच्ची एक पार्क के पास मिली. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका यौन उत्पीड़न होने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि इसके बाद यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं को शिकायत में जोड़ा गया. यह भी पढ़ें : MJPJAY: महाराष्ट्र सरकार की ये स्कीम किसी वरदान से कम नहीं, हॉस्पिटल और इलाज के टेंशन से मुक्ति
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) देवेश कुमार महला ने बताया कि मामले में अनिल पाठक नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने शहर की पुलिस को नोटिस जारी कर इस घटना पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.