नोएडा (उप्र),11सितंबर : थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस- वे पर गलगोटिया विश्वविद्यालय के पास शनिवार तड़के दो वाहनों के बीच टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं घायल हो गईं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा निवासी फारुख अपनी कार से आगरा से नोएडा आ रहा था और कार में तीन महिलाएं भी थीं, तड़के करीब चार बजे यमुना एक्सप्रेस- वे पर गलगोटिया विश्वविद्यालय के पास उसकी कार का टायर पंचर हो गया और वह कार सड़क किनारे खड़ी करके टायर बदलने लगा.
उन्होंने बताया कि इसी बीच एक तेज गति वाहन ने कार को टक्कर मार दी, जिससे फारुख की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार तीनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. यह भी पढ़ें : Gujarat: मुख्यमंत्री Vijay Rupani ने सीएम पद से दिया इस्तीफा
उन्होंने बताया कि घायल महिलाओं को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.