विदेश की खबरें | रूस के तातारस्तान क्षेत्र में यूक्रेन के ड्रोन हमले में एक की मौत , 13 घायल
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

क्षेत्रीय गवर्नर रुस्तम मिन्निखानोव ने बताया कि ड्रोन नष्ट कर दिया गया, लेकिन गिरते मलबे से आग लग गई और येलाबुगा जिले में एक वाहन निर्माण संयंत्र पर उसका हिस्सा गिरा, जो युद्ध के मुख्य मोर्चे से लगभग 1,200 किलोमीटर दूर है।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने रात भर में छह यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया।

यूक्रेनी वायु सेना के अनुसार, रूस ने रात भर में यूक्रेन पर 183 ड्रोन एवं 11 मिसाइलों से हमला किया तथा उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने 111 ड्रोन और आठ मिसाइलों को नष्ट कर दिया, जबकि अन्य 48 ड्रोनों को जाम कर दिया गया।

एक दिन पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच लंबी बातचीत हुई थी, जिसके दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पुतिन पर यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए दबाव डाला।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)