विदेश की खबरें | फिनिक्स के तीन शहरों में गोलीबारी में एक की मौत, 12 घायल

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है और उसके वाहन से हथियार भी बरामद हुआ है। हालांकि उन्होंने कहा कि यह अभी साफ नहीं है कि क्या गोलीबारी की सभी घटनाओं को इसी व्यक्ति ने अंजाम दिया था। संदिग्ध का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, हमले के पीछे कारण भी पता नहीं चल सका है। वैसे अधिकारियों का मानना है कि यह काम उसने अकेले ही किया है।

प्योरिया, सरप्राइज और ग्लैंडेल शहरों के पुलिस विभाग अपने यहां हुई गोलीबारी की घटनाओं की एरिजोना के जन सुरक्षा विभाग तथा एफबीआई के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं।

प्योरिया के पुलिस प्रवक्ता ब्रेंडन शेफर्ट ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अधिकारी गोलीबारी वाली कम से कम आठ अलग-अलग जगहों पर जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चार लोग गोली लगने से घायल हुए थे और इनमें से एक की मौत हो गयी। बाकी लोग कांच के टुकड़े लगने या कार दुर्घटना होने जैसे वाकयों में जख्मी हुए हैं।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)