बेंगलुरु, 19 नवंबर बेंगलुरु के राजाजीनगर में मंगलवार को इलेक्ट्रिक वाहन के एक ‘शोरूम’ में आग लगने से 20 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे नवरंग जंक्शन के पास स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम ‘माई ईवी स्टोर’ में हुई और मौके पर दमकल के चार वाहनों को भेजा गया तथा अब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, घटना के समय शोरूम के अंदर पांच से छह लोग मौजूद थे और खजांची प्रिया वहीं फंस गई, जबकि अन्य सभी लोग वहां से भागने में सफल रहे।
एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि महिला की मौत दम घुटने और गंभीर रूप से जलने के कारण हुई।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दम घुटने और गंभीर रूप से जलने के कारण महिला की मौत हो गई।
इस अग्निकांड में 45 से अधिक ‘इलेक्ट्रिक स्कूटर’ जल गए।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला का शव जली हुई हालत में बरामद किया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।’’
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट हो सकता है और इस संबंध में जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)