दिल्ली सरकार ने विमान हादसे में जान गंवाने वाले वायुसेना के पालयट सुनील मोहंती के परिवार को सौंपे एक करोड़ रूपये का चेक
केजरीवाल सरकार ने 2019 में विमान रखरखाव मिशन के दौरान जान गंवाने वाले फ्लाइट लेफ्टिनेंट सुनील मोहंती के परिवार को एक करोड़ रूपये की सम्मान राशि प्रदान की.
नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार (Delhi Govt) ने 2019 में विमान रखरखाव मिशन के दौरान जान गंवाने वाले फ्लाइट लेफ्टिनेंट सुनील मोहंती (Pilot Sunil Mohanty) के परिवार को एक करोड़ रूपये की सम्मान राशि प्रदान की. एक सरकारी बयान के अनुसार द्वारका में मोहंती के माता-पिता को उनके निवास पर पालम की विधायक भावना गौड़ ने यह राशि सौंपी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम उनकी जान की कीमत नहीं लगा सकते. लेकिन यह व्यवस्था उनके परिवार को ताकत एवं सहारा प्रदान करती है। हम शहीदों के परिवारों के साथ सदैव खड़े रहेंगे और हर संभव तरीके से उनकी मदद करेंगे. मोहंती वायुसेना में लेफ्टिनेंट के रूप में काम करते थे और 24 जून, 2016 को 43 स्क्वाड्रन एयर फोर्स में तैनात थे. यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिवंगत कोरोना योद्धा के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी
उन्हें अरूणाचल प्रदेश में मेहकुका एयरफील्ड पर एयर रखरखाव मिशन के तहत तीन जून, 2019 को एएन-32 केए 2752 विमान उड़ाने दिया गया था जिस दौरान उनका विमान गायब हो गया. बाद में सिंयाग में पारी हिल्स के मार्ग में मेचुका में 12 जून, 2019 को उस विमान का मलबा मिला था.
उस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई थी, उनमें मोहंती भी थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)