देश की खबरें | रामनवमी के दिन बंगाल में डेढ़ करोड़ हिंदू रैलियों में शामिल होंगे: शुभेन्दु अधिकारी

कोलकाता, दो अप्रैल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के वरिष्ठ नेता शुभेन्दु अधिकारी ने बुधवार को कहा कि छह अप्रैल को राज्य भर में आयोजित होने वाली रामनवमी रैलियों में करीब डेढ़ करोड़ हिंदू भाग लेंगे।

मध्य कोलकाता में भाजपा कार्यालय के बाहर भाजपा युवा मोर्चा की रैली में अधिकारी ने हिंदुओं से आग्रह किया कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और शोभायात्राओं में शामिल होकर ‘जय श्रीराम’ के नारे को बुलंद करें।

उन्होंने कहा, ‘‘रामनवमी के पवित्र दिन कम से कम डेढ़ करोड़ हिंदू सड़कों पर उतरेंगे। कृपया घर पर बेकार न बैठें। अपनी ताकत दिखाएं। दिखाएं कि हिंदू एकजुट हैं। यह स्वामी विवेकानंद, स्वामी रामकृष्ण और मां शारदा की धरती है। हम शांतिपूर्वक रामनवमी मनाएंगे।’’

अधिकारी ने पहले कहा था कि लगभग 2,000 रैलियों में एक करोड़ हिंदू भाग लेंगे, लेकिन बुधवार को उन्होंने यह आंकड़ा संशोधित कर डेढ़ करोड़ बताया।

रामनवमी रैलियों का विरोध करने पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘माकपा को हिंदू हितों और पहचान की रक्षा करने में कोई दिलचस्पी नहीं है; वे जमीनी हकीकत से अलग-थलग हैं।’’

उन्होंने रामनवमी समारोह का विरोध करते हुए फलस्तीन के मुद्दे पर रैली आयोजित करने के लिए माकपा की आलोचना की।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले चुनावों में शून्य सीट हासिल करने वाली माकपा जल्द ही बंगाल के राजनीतिक परिदृश्य से गायब हो जाएगी।’’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भाजपा को ‘भारतीय जुमला पार्टी’ कहे जाने की निंदा करते हुए अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने न केवल बंगाल से विधानसभा और संसद में निर्वाचित भाजपा प्रतिनिधियों का अपमान किया है, बल्कि पिछले आम चुनाव में भाजपा का समर्थन करने वाले 2.33 करोड़ मतदाताओं का भी अपमान किया है।’’

संसद में पेश किए गए वक्फ (संशोधन) विधेयक के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने आरोप लगाया, ‘‘तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई नेता आम मुसलमानों की इच्छा के विरुद्ध वक्फ भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। हम उन आम मुसलमानों के साथ खड़े हैं जो टीएमसी नेताओं से उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं।’’

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति मुस्लिम महिलाओं के समर्थन पर भी प्रकाश डाला और उनके उत्थान के लिए उठाए गए सुधारात्मक कदमों का हवाला दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)