![देवभूमि पहुंचने पर लोगों की सेवा के लिए नई ऊर्जा से भर जाता हूं: प्रधानमंत्री मोदी देवभूमि पहुंचने पर लोगों की सेवा के लिए नई ऊर्जा से भर जाता हूं: प्रधानमंत्री मोदी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/01/PM-Modi--380x214.jpg)
नयी दिल्ली, 1 फरवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उत्तराखंड के लोगों का प्रेम उन्हें बार-बार अपनी तरफ आकर्षित करता है और मौका मिलने पर देवभूमि पहुंचने पर वह लोगों की सेवा के लिए नई ऊर्जा से भर जाते हैं. दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया था, “देवभूमि के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का स्नेह, संकल्प और सेवा भाव हम सबके लिए प्रेरणादायी है.
उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री जी की ये भावना हमें उमंग, उत्साह और ऊर्जा से भर देने वाली है.” इसपर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने ट्वीट किया, “उत्तराखंड के लोगों का प्रेम मुझे बार-बार अपनी तरफ आकर्षित करता है. यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ट्विटर पर ब्लॉक किया, राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को व्हाट्सऐप पर संदेश भेजा
इसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूं कि जब भी अवसर मिलता है, मैं देवभूमि पहुंच जाता हूं और लोगों की सेवा के लिए नई ऊर्जा से भर जाता हूं.” उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा तथा 10 मार्च को मतगणना होगी.