नई दिल्ली: गुजरात, बंगाल और हरियाणा में बुधवार को ओमिक्रॉन (Omicron) स्वरूप के संक्रमण के मामले सामने आए हैं. गुजरात में बुधवार को छह महिलाओं समेत नौ लोग कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाए गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. Omicron Scare: उत्तराखंड में कोरोना के नए वेरिएंट ने दी दस्तक, ओमिक्रॉन का पहला केस पाया गया
इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23 हो गई है. इनमें से चार लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है जबकि 19 का इलाज चल रहा है.
स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अहमदाबाद शहर में अब तक ओमिक्रॉन के सात मामले सामने आए हैं. जामनगर सिटी, आणंद, मेहसाणा और वडोदरा सिटी में तीन-तीन, सूरत शहर में दो और गांधीनगर शहर व राजकोट जिले में एक-एक मामला सामने आया है.
Gujarat reports 9 more cases of #OmicronVariant of coronavirus, taking total cases of the variant in the state to 23, out of which 19 cases are active
— ANI (@ANI) December 22, 2021
वहीं, पश्चिम बंगाल में विदेश से लौटे दो लोग बुधवार को ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि इनमें से एक व्यक्ति नाइजीरिया और एक ब्रिटेन से लौटा था.
अधिकारी ने कहा, ''आज हमें तीन नमूनों की जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट मिली है और उनमें से दो नमूनों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. एक अन्य व्यक्ति डेल्टा स्वरूप से संक्रमित है. ''
हरियाणा के फरीदाबाद में कनाडा से लौटी महिला ओमिक्रॉन से संक्रमित पाई गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिये सभी आवश्यक कदम उठा रही है कि राज्य में कोविड-संबंधी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है.
विज ने विधानसभा परिसर के बाहर पत्रकारों से कहा कि महिला 13 दिसंबर को कनाडा से लौटी थी और एक दिन बाद वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई. बाद में 20 दिसंबर को वह ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाई गई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)