खेल की खबरें | ओली पोप के 154 रन, इंग्लैंड की टीम 325 रन पर सिमटी

इंग्लैंड का निचला क्रम चरमरा गया जिससे सुबह तीन विकेट पर 221 रन से खेलने उतरी टीम स्कोर में महज 104 रन ही जोड़ सकी।

श्रीलंका के लिए मिलन रत्नायके ने तीन जबकि विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और धनंजय डि सिल्वा ने दो दो विकेट झटके।

लंच तक श्रीलंका ने एक ओवर में एक रन बना लिया था।

चोटिल कप्तान बेन स्टोक्स की जगह टीम की अगुआई कर रहे पोप ने ओल्ड ट्रैफर्ड और लार्ड्स की जीत में भी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी।

पोप ने शुक्रवार को 103 रन बनाये थे और इसमें 51 रन जोड़कर आउट हो गये। विश्व फर्नांडो ने उनका विकेट झटका जिससे टीम का स्कोर आठ विकेट पर 307 रन हो गया।

इंग्लैंड के खिलाड़ी लंच तक भी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)