नयी दिल्ली, 22 नवंबर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने विभिन्न स्तर पर पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 500 नौकरियां समाप्त की हैं।
मामले से जुड़े लोगों ने कहा कि कंपनी ने सितंबर तिमाही से यह छंटनी शुरू की।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘ यह प्रक्रिया काफी समय से जारी है और इसकी शुरुआत करीब जुलाई में की गई थी। यह विभिन्न खंडों तथा स्तर पर अतिरिक्त लोगों को निकालने की क्रमिक प्रक्रिया है।’’इसके इस महीने के अंत में पूरे होने के आसार हैं।
गौरतलब है कि कंपनी ने बिक्री बाद की खराब सेवाओं को लेकर हाल ही में काफी आलोचनाओं का सामना किया था।
इस महीने की शुरुआत में, केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने ओला इलेक्ट्रिक द्वारा विनिर्मित सेवाओं और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में कथित ‘कमियों’ से संबंधित शिकायतों की विस्तृत जांच का आदेश दिया था।
कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि सीसीपीए से प्राप्त 10,644 शिकायतों में से उसने 99.1 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा कर दिया है।
निहारिका रमण
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)