नयी दिल्ली, 21 अप्रैल वायदा कारोबार में भाव टूटने से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों, सोयाबीन, बिनौला सहित सभी देशी तेलों के भाव दबाव में रहे जबकि मांग नहीं होने से कच्चा पामतेल और पामोलीन तेल की कीमतों में भी गिरावट रही।
बाजार सूत्रों का कहना है कि मलेशिया में आठ प्रतिशत और शिकागों में लगभग चार प्रतिशत की गिरावट रही जिसका असर स्थानीय कारोबारी धारणा पर पड़ा। उन्होंने कहा कि वायदा कारोबार में सरसों और सोयाबीन के दाम लागत के मुकाबले 10 से 15 प्रतिशत नीचे चल रहे हैं।
सरसों के भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 4,100-4,125 रुपये और सोयाबीन का भाव भी 50 रुपये की गिरावट के साथ 3,900-3,950 रुपये प्रति क्विन्टल पर बोला गया।
वायदा कारोबार में भाव टूटने से तेल सरसों दादरी 150 रुपये, सोयाबीन लूज में 50 रुपये, सोयाबीन तेल दिल्ली में 50 रुपये, सोयाबीन तेल इंदौर 100 रुपये, बिनौला तेल मिल डिलीवरी (हरियाणा) में 100 रुपये, सीपीओ एक्स कांडला में 250 रुपये और पामोलिन कांडला में 350 रुपये तक की गिरावट
मंगलवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 4,100 - 4,125 रुपये।
मूंगफली - 4,765 - 4,815 रुपये।
वनस्पति घी- 985 - 1,090 रुपये प्रति टिन।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,750 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,950 - 2,000 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 8,350 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,360 - 1,505 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,430 - 1,550 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 - 15,000 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,850 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,700 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम- 7,800 रुपये।
सीपीओ एक्स-कांडला- 6,400 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,900 रुपये।
पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,700 रुपये।
पामोलीन कांडला- 7,000 रुपये (बिना जीएसटी के)।
सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,900- ,950 लूज में 3,600--3,650 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) - 3,430 रुपये
राजेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)