जरुरी जानकारी | तेल तिलहन बाजार में सुधार, आयात शुल्क मूल्य निर्धारण में अनिश्चितता से कारोबारी परेशान

नयी दिल्ली, 30 मई विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच स्थानीय तेल तिलहन बाजार में शनिवार को अधिकांश तेल कीमतों में सुधार दर्ज हुआ। हालांकि, हर पखवाड़े तय किये जाने वाले आयात शुल्क मूल्य निर्धारण में बरती जा रही अनिश्चितता को देखते हुये कारोबारी परेशान हैं।

बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चा पाम तेल (सीपीओ) और सोयाबीन डीगम के आयात शुल्क मूल्य की घोषणा कारोबारियों की अपेक्षा के अनुकूल नहीं है। उनका कहना है कि आयात शुल्क मूल्य का निर्धारण बाजार भाव के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। इससे सरकार को राजस्व की हानि के साथ किसानों को भी नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सोयाबीन की आवक बढ़ने से स्थानीय किसानों को नुकसान हो सकता है इसलिए सरकार को सोयाबीन डीगम पर आयात शुल्क में वृद्धि करनी चाहिये।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट के चलते हरियाणा ने सील किए सभी बॉर्डर, दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लगा लोगों का जमावड़ा- देखें तस्वीरें.

बहरहाल, विदेशों में भाव मजबूत बोले जाने से स्थानीय बाजार में भी भाव सुधार में रहे।

शनिवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

यह भी पढ़े | बिहार: बक्सर के क्वारंटीन सेंटर में युवक की खुराक जानकार सभी दंग, खाता है 40 रोटियां, 10 प्लेट चावल.

सरसों तिलहन - 4,500- 4,550 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 4,845- 4,895 रुपये।

वनस्पति घी- 995 - 1,100 रुपये प्रति टिन।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,000 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,980 - 2,030 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 9,370 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,535 - 1,680 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,605 - 1,725 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,000 - 13,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,650 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,550 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 7,470 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 6,620 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,600 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,080 रुपये।

पामोलीन कांडला- 7,270 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,860- 3,910 लूज में 3,660--3,710 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)