नयी दिल्ली, नौ अप्रैल नवरात्र और शादी-विवाह के सीजन की मांग बढ़ने तथा किसानों द्वारा कम कीमत पर बिकवाली से बचने के कारण मंगलवार को देश के तेल-तिलहन बाजारों में सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल की थोक कीमतें मजबूती दर्शाती बंद हुईं। वहीं ऊंचे भाव पर कारोबार कम रहने से मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।
शिकॉगो एक्सचेंज कल रात सुधार के साथ बंद हुआ था और फिलहाल यहां घट-बढ़ जारी है। दूसरी ओर मलेशिया एक्सचेंज में सुधार था।
बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि आयातित तेलों के थोक दाम कमजोर रहने से देशी तिलहन किसान परेशान हैं क्योंकि उनकी उपज सस्ते आयातित तेलों के थोक दाम टूटने की वजह से मंडियों में खप नहीं रही है। इससे देश की तेल मिलों की हालत पस्त हो चली है। इस बीच, कुछ तेल विशेषज्ञ तिलहनों की आवक बढ़ने की बात कर रहे हैं लेकिन वह यह नहीं बता पा रहे कि जब थोक दाम में गिरावट चल रही है तो खुदरा में सूरजमुखी, सोयाबीन, सरसों, मूंगफली तेल महंगा क्यों बिक रहा है? देशी सोयाबीन, सूरजमुखी, मूंगफली, सरसों आदि तिलहन न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे बेचने की मजबूरी क्यों है? इन सबके बावजूद उपभोक्ताओं को खाद्य तेल सस्ता क्यों नहीं मिल रहा? उन्हें अपनी वास्तविक जिम्मेदारी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिये और वस्तुस्थिति सरकार को बतानी चाहिये।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 5,435-5,475 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,105-6,380 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,750 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,240-2,505 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 10,325 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,750-1,850 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,750 -1,865 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,550 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,225 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,850 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 9,400 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,600 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,600 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 9,600 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,800-4,820 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,600-4,640 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)