नयी दिल्ली, 16 फरवरी देश के तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को मांग नरम रहने और आवक बढ़ने से सरसों और सोयाबीन तेल-तिलहन की कीमतों में गिरावट आई।
शिकागो एक्सचेंज में शुक्रवार को घट-बढ़ और मलेशिया एक्सचेंज में आधा प्रतिशत से कम गिरावट के बाद स्थानीय बाजार में नरमी रही।
बाजार सूत्रों ने कहा कि कम आवक के बीच सोया मिल (डीओसी) की मांग में नरमी से सोयाबीन की कीमतों में गिरावट रही है।
उन्होंने कहा कि सरसों की आवक बढ़ने से इसकी कीमतों में गिरावट आ रही है।
शुक्रवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 5,225-5275 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,150-6,225 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,500 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,165-2,440 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 9,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,660-1,760 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,660 -1,765 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,675 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,425 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,075 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 8,200 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,250 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,350 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 8,550 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,620-4,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,430-4,470 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY