देश की खबरें | उप्र में ओडीओपी वर्चुअल मेले को मिली बड़ी सफलता, आयोजन की अवधि बढ़ाई गई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 25 अक्टूबर कोरोना वायरस महामारी के समय में प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया ‘एक जिला, एक उत्पाद’ (ओडीओपी) वर्चुअल मेले की कामयाबी को देखते हुए इसके आयोजन की अवधि 27 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया ''ओडीओपी वर्चुअल मेले की कामयाबी को देखते हुए राज्य सरकार ने इसकी अवधि को बढ़ाकर 27 अक्टूबर कर दिया है।''

यह भी पढ़े | प्रधानमंत्री मोदी यूपी के पीएम स्वनिधि लाभार्थियों से 27 अक्टूबर को करेंगे बात.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत 19 अक्टूबर को इस मेले का उद्घाटन किया था। इस मेले में 35 देशों के 1,000 खरीदार हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा 700 शिल्पकारों और विक्रेताओं ने इस मेले में खुद को पंजीकृत कराया है।

फिक्की द्वारा आयोजित इस मेले का उद्देश्य परम्परागत विशिष्ट उत्पादों को राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय मंच उपलब्ध करा कर शिल्पकारों को नये बाजारों में पहचान दिलाना है।

यह भी पढ़े | RBI गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना वायरस से संक्रमित, कहा- अब आइसोलेशन में रहकर करूंगा अपना काम.

ओडीओपी प्रकोष्ठ, फिक्की और एमएसएमई विभाग ने फेसबुक तथा गूगल जैसे आनलाइन मंचों पर इस मेले का व्यापक प्रचार किया है। इस मेले में अब तक 24,000 से ज्यादा लोगों ने लॉगइन किया है और करीब 40 हजार लोगों ने ‘स्टॉल्स’ पर विजिट किया है। आनलाइन आडिटोरियम पर करीब 7000 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है।

यह मेला कोविड महामारी के दौरान भौतिक संसाधनों की कमी से परेशान उद्यमियों के लिये भी बड़ी राहत लेकर आया है।

सलीम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)