देश की खबरें | ओडिशा के सिमिलीगुडा में पारा 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

भुवनेश्वर, 16 नवंबर ओडिशा में कोरापुट जिले के सिमिलीगुडा इलाके में बुधवार को पारा लुढ़कर 6.4 डिग्री सेल्सियस पर रूका। इसी के साथ यह राज्य का सबसे सर्द इलाका रहा।

सिमिलीगुडा में पारा मंगलवार से 2.6 डिग्री गिरा है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि कंधमाल जिले के जी उदयगिरी इलाके में भी ठंड बढ़ी है और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

कंधमाल के जिला मुख्यालय नगर फूलबनी और कोरापुट शहर में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि पर्यटन स्थल दारिंगबदी में पारा 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

विभाग के मुताबिक, तटीय राज्य के कई स्थानों पर न्यूनतम पारा अगले चार-पांच दिनों तक सामान्य से दो से चार डिग्री सेल्सियस नीचे रहने की सभावना है।

प्रांतीय राजधानी भुवनेश्वर में तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कटक में न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों में कालाहांडी, कंधमाल, गजपति, रायगडा, कोरापुट और मल्कानगिरी जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है।

विभाग का पूर्वानुमान है कि बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)