भुवनेश्वर, 14 मई : ओडिशा के गंजम जिले में ऑटो रिक्शा के पलट जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना कोटिनाडा क्षेत्र में भेटनई-बदाखोली मार्ग पर उस समय हुई जब मंगलवार रात वाहन में सवार होकर 20 लोग एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के बाद लौट रहे थे.
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान भेटनाई गांव निवासी गायत्री गौड़ा (25) और सरोजिनी साहू (50) के रूप में की गई है. यह भी पढ़ें : Hathras Road Accident: कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो महिलाओं की मौत
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में से सात को बेरहामपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
अधिकारी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और मामले की जांच की जा रही है.













QuickLY