भुवनेश्वर, 30 नवंबर ओडिशा में मीडिया कर्मियों के एक वर्ग को यहां पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को एक प्रतिबंधित संगठन से धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ।
इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्ति हिस्सा ले रहे हैं।
अंग्रेजी और उड़िया में लिखे मेल के साथ एक ‘ऑडियो-विजुअल’ क्लिप भी संलग्न की गई है।
इस बीच, पुलिस ने शनिवार को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नीले रंग का एक संदिग्ध थैला भी बरामद किया।
भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त पिनाक मिश्रा ने कहा, ‘‘हम सभी खतरों को गंभीरता से ले रहे हैं और आवश्यक उपाय किये गए हैं। सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) हवाई अड्डे की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहा है और ओडिशा पुलिस भी हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रही है।’’
सहायक पुलिस आयुक्त अमिताव महापात्रा ने कहा, ‘‘सीआईएसएफ कर्मियों ने थैले की जांच की और उसके अंदर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हालांकि, बैग के मालिक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।’’
सम्मेलन का उद्घाटन शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)