देश की खबरें | ओडिशा ने कोविड-19 जांच शुल्क में कटौती की, अब 1,200 रुपये में होगी जांच
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 25 अगस्त ओडिशा सरकार ने मंगलवार को निजी प्रयोगशालाओं में आरटी-पीसीआर पद्धति से की जाने वाली कोविड-19 जांच के लिए अधिकतम शुल्क घटाकर 1,200 रुपये कर दी है।

राज्य सरकार ने तीन जुलाई को निजी प्रयोगशालाओं में आरटी-पीसीआर पद्धति से कोविड-19 जांच के लिए 2,200 रुपये अधिकतम शुल्क निर्धारित किया था।

यह भी पढ़े | Neelakantha Bhanu Prakash: 20 साल के नीलकंठ भानु प्रकाश बने दुनिया के सबसे तेज ह्यूमन कैलकुलेटर, जीता गोल्ड मेडल (Watch Video).

अधिकारी ने बताया कि राज्य में जांच बढ़ाने के लिए जांच शुल्क में एक हजार रुपये की कटौती की गई है।

उन्होंने बताया कि शुरुआत में निजी प्रयोगशालाओं में कोविड-19 जांच के लिए 4,000 से 4,500 रुपये लिए जाते थे।

यह भी पढ़े | NEET 2020, JEE (Main) Exam Date And Schedule: NEET की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित 1 से 6 सितंबर के बीच और NEET (UG) की परीक्षा 13 सितंबर को होंगी आयोजित.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा अधिसूचना में कहा गया कि सरकार ने ध्यानपूर्वक विचार करने के बाद कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच के लिए अधिकतम शुल्क 1,200 रुपये (जीएसटी और अन्य शुल्क सहित) पुन:निर्धारित किया है।

गौरतलब है कि भारतीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने राज्य में चार निजी प्रयोगशालाओं को कोविड-19 जांच के लिए अधिकृत किया है। ये सभी प्रयोगशालाएं राजधानी भुवनेश्वर में स्थित हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)