भुवनेश्वर, 22 दिसंबर ओडिशा में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को लोगों से अपील की कि वे कोरोना वायरस के नए स्वरूप को हराने के लिए कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का सख्ती से पालन करें।
पटनायक ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा, ‘‘अब कोविड-19 का नया स्वरूप दुनिया भर में फैल रहा है। इसलिए, मैं लोगों से सतर्क रहने और मास्क पहनने, हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा भीड़-भाड़ से बचने जैसे मानदंडों का पालन करने की अपील करता हूं।’’
कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर से राज्य के कामयाबी से निपटने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों का सहयोग जरूरी है। दूसरे देशों से हाल में लौटे 12 संक्रमित लोगों के नमूनों के जीनोम अनुक्रमण में मंगलवार को ओडिशा में ओमीक्रोन के दो मामलों की पुष्टि हुई।
राज्य सरकार ने बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक बुलाई, जिसमें ओमीक्रोन स्वरूप के मद्देनजर किए जाने वाले अतिरिक्त उपायों पर चर्चा की गई। लोक स्वास्थ्य सेवा के निदेशक निरंजन मिश्रा ने कहा, ‘‘बैठक में निगरानी और टीकाकरण गतिविधियों को बढ़ाने का संकल्प लिया गया। सरकार जीनोम अनुक्रमण जांच का विस्तार करेगी।’’
स्वास्थ्य सेवा निदेशक बिजय महापात्र ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर प्रशासन को सलाह दी है कि यदि जांच संक्रमण दर (टीपीआर) 10 प्रतिशत से अधिक हो जाती है या ऑक्सीजन सहायता से युक्त गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) के बेड 40 प्रतिशत तक भर जाते हैं तो प्रतिबंध लगाना चाहिए। महापात्र ने कहा, ‘‘इसलिए, लोगों को कोविड-19 के संबंध में उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए। हमें वायरस के आगे प्रसार को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाना चाहिए।’’ साथ ही, कहा कि ओमीक्रोन डेल्टा स्वरूप की तुलना में तीन गुना अधिक संक्रामक है।
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 183 और मामले आने से संक्रमितों की संख्या 10,53,349 हो गई। ओडिशा में मंगलवार को संक्रमण के 146 मामले आए थे। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित नए मरीजों में 30 बच्चे और किशोर भी हैं। खुर्दा से सबसे ज्यादा 99 और कटक से 13 मामले आए।
एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में 10,43,045 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। केंद्रपाड़ा में एक मरीज की मौत हो जाने से राज्य में संक्रमण से अब तक 8447 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल 1804 उपचाराधीन मरीज हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)