भुवनेश्वर, 23 अक्टूबर : चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के मद्देनजर ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा-2023 की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है. यह चक्रवाती तूफान 25 अक्टूबर तक ओडिशा के तटीय क्षेत्र में दस्तक देगा. ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) द्वारा जारी एक सूचना के अनुसार, 27 अक्टूबर के लिए निर्धारित प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है और सात दिनों के बाद नयी तारीख अधिसूचित की जाएगी. ओपीएससी ने अभ्यर्थियों को अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी है.
इस बीच, चक्रवात के मद्देनजर नंदनकानन चिड़ियाघर और यहां का राज्य वनस्पति उद्यान भी 24 और 25 अक्टूबर को आगंतुकों के लिए बंद रहेगा. इससे पहले, अधिकारियों ने 23 से 25 अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए सिमलीपाल बाघ अभयारण्य और भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान को बंद करने की सूचना जारी की थी. यह भी पढ़ें : Noida Metro: अब मेट्रो में भी करिए मोबाइल चार्ज, एनएमआरसी ने शुरू की पावर बैंक की सुविधा
दूसरी ओर, राज्य के मत्स्य पालन एवं पशुपालन मंत्री गोकुलानंद मलिक ने लोगों से अपील की है कि वे चक्रवात के दौरान कुत्तों और बैलों सहित आवारा जानवरों को आश्रय प्रदान करें. उन्होंने कहा कि अगर कोई आवारा जानवर घायल हो जाता है तो सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.