भुवनेश्वर, आठ मई ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर विधानसभा क्षेत्र में इस महीने की 31 तारीख को होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को पूर्व विधायक राधारानी पांडा को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की। पार्टी की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गई है।
बयान में कहा गया है कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने बहुत सोच-विचार के बाद पांडा को उपचुनाव के लिए टिकट दिया है। वर्ष 2014 में पांडा ने बीजद उम्मीदवार अनूप कुमार साई को हराकर यह सीट जीती थी। हालांकि, 2019 में वह बीजद के किशोर मोहंती से इस सीट पर 11,634 मतों से हार गई थीं।
पिछले साल दिसंबर में मोहंती के निधन के बाद ब्रजराजनगर में उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी है।
ब्रजराजनगर क्षेत्र में हाल ही में संपन्न ग्रामीण और शहरी निकाय के चुनावों में हार के बावजूद भाजपा को लगता है कि पांडा के संगठनात्मक कौशल से उसे सीट जीतने में मदद मिलेगी। सत्तारूढ़ बीजद और कांग्रेस ने अभी तक इस सीट के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है।
कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने वरिष्ठ नेता और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष किशोर पटेल को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है, लेकिन अब तक इसकी घोषणा नहीं की गई है।
ब्रजराजनगर सीट पर सत्तारूढ़ बीजद को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि पार्टी का एक वर्ग दिवंगत नेता की पत्नी अलका के पक्ष में है, जबकि एक वर्ग चाहता है कि स्वास्थ्य मंत्री एनके दास की बेटी दीपाली को टिकट दिया जाए।
इस सीट पर मतदान 31 मई को कराया जाएगा, जबकि मतों की गिनती तीन जून को होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)