ओडिशा और आंध्र प्रदेश की पुलिस सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त नक्सल रोधी अभियान करेंगी शुरू
नक्सल/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

भुवनेश्वर, 16 अक्टूबर: ओडिशा (Odisha) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) पुलिस के अधिकारी बृहस्पतिवार को नक्सलियों से निपटने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त अभियान शुरू करने और एक-दूसरे का सहयोग करने को सहमत हुए. दोनों राज्यों के पुलिस महानिदेशकों ने ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ती नक्सल गतिविधियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की.

ओडिशा पुलिस ने एक बयान में कहा, "खुफिया जानकारी साझा करने और संयुक्त अभियान पर चर्चा हुई." सूत्रों ने कहा कि भविष्य में कार्रवाई और नक्सल रोधी अभियानों में लगी एजेंसियों के बीच सहयोग के लिए एक रणनीति पर भी बात की गई.

यह भी पढ़ें जम्मू-कश्मीर: पाक ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में आज तड़के संघर्ष विराम का किया उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

उन्होंने कहा कि ओडिशा पुलिस ने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के साथ अंतर-राज्य समन्वय बढ़ाने की भी योजना बनाई है.