देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या सात लाख के पार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अमरावती, 11 अक्टूबर आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या रविवार को सात लाख के पार हो गई जबकि राज्य में संक्रमण के कुल मामले 7.55 लाख हो गए।

रविवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों में 75,500 से अधिक नमूनों की जांच की गई, जिसमें 5,210 नए मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | ‘प्रदूषण मुक्त’ दिल्ली के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल की बड़ी पहल- इलेक्ट्रिक वाहनों को रोड टैक्स पर दी छूट, रजिस्ट्रेशन फीस भी जल्द होगी माफ.

नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण की पुष्टि किए गए मामलों की कुल संख्या 7,55,727 है।

पिछले 24 घंटों में, 5,509 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 30 मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े | Blue Flag Tag: केरल के कप्पड़ और ओडिशा के गोल्डन बीच समेत देश के 8 तटों को मिला प्रतिष्ठित ‘ब्लू फ्लैग’, जानिए इसका महत्त्व.

राज्य में अब तक 7,03,208 मरीज ठीक हो चुके हैं और 6,224 मौतें हुई हैं।

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 46,295 रह गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)