देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के मामलों की संख्या 20,000 के करीब, मृतक संख्या 108 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 22 जुलाई ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित 1,078 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 20,000 के करीब पहुंच गया। यह एक दिन में राज्य में सामने आने वाले संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या है।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पांच और संक्रमित मरीजों की मौत के बाद राज्य में इस स‍ंक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 108 हो गई।

यह भी पढ़े | Gold Price Hits Rs 50,000 Per 10 Gm: रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची सोने की कीमत, 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर हुआ पार.

अधिकारी ने बताया कि पांच में से तीन मरीजों की मौत ओडिशा के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित गंजाम जिले में हुई है। बाकी दो मरीजों की मौत गजपति और कंधमाल जिले में हुई।

उन्होंने कहा कि राज्य में सामने आए इन मामलों के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 19,835 पहुंच गया है।

यह भी पढ़े | ईडी ने फर्टिलाइजर घोटाला केस में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई के ठिकाने पर की छापेमारी: 22 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारी के मुताबिक इन 1,078 नए मामलों में से 721 मरीज विभिन्न पृथक-वास केंद्रों के हैं जबकि बाकी 357 मरीज पहले से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

गंजाम जिले में सर्वाधिक 371 नए मामले सामने आए जबकि खुर्दा में 121, राजगढ़ में 96, मलकानगिरि में 66 और कटक में 57 नए मामले सामने आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)