जरुरी जानकारी | एनटीपीसी का बिजली उत्पादन अप्रैल-दिसंबर में 11.6 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, दो जनवरी देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी का विद्युत उत्पादन चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान 11.6 प्रतिशत बढ़कर 295.4 अरब यूनिट रहा।

वहीं इस अवधि में एनटीपीसी का एकल आधार पर उत्पादन 16.1 प्रतिशत बढ़कर 254.6 अरब यूनिट पर पहुंच गया।

एनटीपीसी ने सोमवार को बयान में कहा, ''चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान सालाना आधार पर बिजली उत्पादन 11.6 प्रतिशत बढ़कर 295.4 अरब यूनिट रहा।’’

एनटीपीसी के कोयला आधारित बिजली संयंत्रों का ‘लोड फैक्टर’ यानी क्षमता उपयोग वित्त वर्ष 2022-23 के नौ महीने की अवधि के दौरान 73.7 प्रतिशत रहा। यह बीते वित्त वर्ष 2021-22 की इसी अवधि में 68.5 प्रतिशत था।''

कंपनी ने उत्पादन में बेहतर प्रदर्शन कर श्रेय अपने कर्मचारियों और बिजली घरों के परिचालन तथा रखरखाव गतिविधियों को दिया है।

इसके अतिरिक्त, आलोच्य अवधि में एनटीपीसी के निजी उपयोग वाले खानों से कोयला उत्पादन सालाना आधार पर 51 प्रतिशत बढ़कर 1.46 करोड़ टन हो गया।

वर्तमान में एनटीपीसी समूह की कुल क्षमता 70,824 मेगावॉट है। हाल ही में, कंपनी की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 3,000 मेगावॉट को पार कर गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)