नयी दिल्ली, 31 मार्च सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने अपने संयुक्त उद्यमों और अनुषंगी कंपनियों सहित 2021-22 में 360 अरब यूनिट बिजली उत्पादन किया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 14.6 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने बताया कि यह समूह का अबतक का सबसे अधिक वार्षिक बिजली उत्पादन है।
देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक ने 2021-22 के दौरान एक दिन में सर्वाधिक बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड भी बनाया, जो समूह के लिए 1,21.56 करोड़ यूनिट और एनटीपीसी के लिए 1,01.34 करोड़ यूनिट रहा।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने समूह स्तर पर पिछले साल की तुलना में 14.6 प्रतिशत वृद्धि के साथ 360 अरब यूनिट का उच्चतम वार्षिक उत्पादन दर्ज किया।’’
कोयला आधारित संयंत्रों ने 70.7 प्रतिशत पीएलएफ (प्लांट लोड फैक्टर) या क्षमता उपयोग हासिल किया।
एनटीपीसी ने एकल आधार पर 2021-22 में 299 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया, जो ions/assembly-elections/" title="विधानसभा चुनाव" target="_blank">चुनाव