Lakhimpur Kheri Violence: एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के वाहन पर अंडे फेंके
कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के वाहन पर अंडे फेंके.
भुवनेश्वर, 31 अक्टूबर : कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के वाहन पर अंडे फेंके. एनएसयूआई कार्यकर्ता लखीमपुर खीरी हिंसा का विरोध कर रहे थे जिसमें मंत्री का पुत्र आरोपी है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मिश्रा को कटक के समीप मुंडाली में सीआईएसएफ परिसर में एक कार्यक्रम में भाग लेना है. इससे पहले एनएसयूआई की ओडिशा इकाई ने एलान किया था कि वे राज्य में मिश्रा के दौरे का विरोध करेंगे. यह भी पढ़ें : Mumbai Local Trains Update: महाराष्ट्र सरकार ने पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोगों के लिए सिंगल यात्रा टिकट की अनुमति दी
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री को काले झंडे भी दिखाए. पुलिस ने कुछ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.