नयी दिल्ली, 27 मार्च दिल्ली पुलिस ने कई आपराधिक मामलों में वांछित बिहार के एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रतीक्षा गोदारा ने कहा कि बिहार के चंपारण का रहने वाला आरोपी अभिषेक कुमार पुलिस के साथ मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस को 24 मार्च को सूचना मिली कि कुमार अक्षरधाम फ्लाईओवर के पास अपने परिचित से मिलने आएगा और वहां से हथियार लेगा।
पुलिस उपायुक्त ने बताया, "इलाके में एक पुलिस टीम तैनात की गई और रात करीब 9.15 बजे एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर आते देखा गया। उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया। आरोपी ने भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर गोलीबारी की।"
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी गोलाबारी की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। उन्होंने कहा कि आरोपी हथियारों की खरीद के लिए दिल्ली-एनसीआर के कुख्यात बदमाशों के संपर्क में था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)