UP: भदोही में चार साल से फरार कुख्यात अपराधी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
भदोही के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनिल कुमार ने बताया कि सुरयावा थाना क्षेत्र के सिंहपुर के निवासी सत्यभान को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भदोही के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनिल कुमार ने बताया कि सुरयावा थाना क्षेत्र के सिंहपुर के निवासी सत्यभान को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुमार के मुताबिक सत्यभान उर्फ़ दग्धा पर 40 मुकदमे दर्ज हैं और वह चार साल से फरार था, जिसके चलते उसके घर को कुर्क किया जा चुका है. यह भी पढ़ें: Tamil Nadu SSLC 10th Result 2023: तमिलनाडु बोर्ड 10वीं के परिणाम जारी, जेल में बंद 200 कैदी भी हुए पास
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की आधी रात वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने बाइक पर सवार व्यक्ति को रुकने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं रुका. पुलिस से बचकर भागते समय वह बाइक पर से गिर गया और भागने लगा। पीछा किये जाने पर उसने पुलिस पर गोली चलाई जिसके जवाब में पुलिस ने गोलीबारी की और एक गोली उसके पैर में लग गई.
इसके बाद उसे दबोच लिया गया. कुमार ने कहा कि इसके बाद खुलासा हुआ कि वह कुख्यात अपराधी सत्यभान है. एसपी ने बताया कि सत्यभान को पकड़ने वाली टीम को ईनाम के तौर पर 15 हज़ार रुपये दिए जाएंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)