महिलाओं के खिलाफ अपराधिक घटनाओं में वृद्धि पर राजस्थान सरकार ने डीजीपी को भेजा नोटिस
राजस्थान सरकार (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली, 27 मार्च:  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) ने राजस्थान (Rajasthan) में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में कथित रूप से ''बेतहाशा वृद्धि'' होने की शिकायतों पर शुक्रवार को राज्य सरकार और पुलिस प्रमुख को नोटिस भेजा.  यह भी पढ़े:  Uttar Pradesh: स्वामी चिन्मयानंद बलात्कार मामले में हुए बरी, कानून की छात्रा ने लगाया था रेप का आरोप

 आयोग ने एक बयान में कहा कि बीते एक साल में राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के कथित रूप से 80 हजार मामले दर्ज किए हैं. इनमें 12 हजार से अधिक मामले बलात्कार से संबंधित हैं. अधिकारियों ने कहा कि आयोग ने अपने आरोपों के पक्ष में समाचार पत्रों की कतरने संलग्न करते हुए इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.