नोएडा (उप्र), 28 फरवरी नोएडा पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इनमें से एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि ‘एमिटी स्कूल’ के गोल चक्कर के पास जांच कर रहे पुलिस दल ने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी और भागने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली फरीदाबाद निवासी विजय (25) के पैर में लगी।
शुक्ला ने बताया कि विजय का दूसरा साथी नौशाद फरार हो गया लेकिन उसे पुलिस ने बाद में पकड़ लिया।
अपर उपायुक्त ने बताया कि इन बदमाशों के पास से विभिन्न जगहों से लूटे गए आठ मोबाइल फोन, एक देसी तमंचा, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त हुई मोटरसाइकिल जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि जब्त की गई मोटरसाइकिल भी चोरी की है।
उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY