नोएडा, 11 नवंबर : उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में सतर्क पुलिसकर्मियों और एक रेहड़ी (rehadee) वाले ने बुधवार को 60 वर्षीय एक व्यक्ति को आत्महत्या करने से रोक लिया. इस व्यक्ति की नौकरी लॉकडाउन (Lockdown) में चली गई थी और उसकी सारी बचत भी खत्म हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति की आर्थिक मदद करने के लिए स्थानीय लोगों से चंदा जुटाया. इस व्यक्ति ने आर्थिक तंगी की वजह से अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया था.
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि एक रेहड़ी वाले ने आपात सेवा 112 पर फोन कर पुलिस प्रतिक्रिया वाहन को सूचित किया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ने पास की दुकान से चूहे मारने का जहर खरीदा है और वह स्टेलर (Steller) ग्रीन (Green) पार्क (Park में है.
प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद पीआरवी कमांडर (Commander) हैप्पी फरवाल और पायलट (Pilot) विपिन कुमार तेजी से पार्क की ओर पहुंचे तथा व्यक्ति को वहां एक बेंच पर बैठे हुए पाया जिसके हाथ में चूहे मारने का जहर था.
प्रवक्ता के मुताबिक, कर्मी तत्काल उस व्यक्ति तक पहुंचे और उसे अप्रिय कदम उठाने से रोका. पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति की आर्थिक मदद करने के लिए स्थानीय लोगों से चंदा जुटाया.