विदेश की खबरें | इमरान खान को जेल में जहर दिए जाने के कोई संकेत नहींः निजी चिकित्सक
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इस्लामाबाद, दो नवंबर क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान के निजी चिकित्सक डॉ. फैजल सुल्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को जेल में 'धीमा जहर' दिए जाने के कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं।

सुल्तान ने अडियाला जेल में इमरान (71) से मुलाकात के बाद यह टिप्पणी की। इमरान गोपनीय दस्तावेजों को लीक किए जाने से जुड़े 'सिफर' मामले में जेल में बंद हैं।

'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार की खबर के मुताबिक, सुल्तान ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इमरान की सेहत और खानपान दोनों संतोषजनक है तथा पूर्व प्रधानमंत्री ने इन्हें लेकर कोई शिकायत नहीं की है।

उन्होंने कहा, "शायद इमरान ने पहले अपने स्वास्थ्य के संबंध में कुछ चिंताएं जाहिर की थीं, लेकिन अब उन्हें गलत तरीके से उद्धृत किया जा रहा है।"

सुल्तान ने स्पष्ट किया कि इमरान की चिकित्सा जांच में ऐसे कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं।

इस बीच, इमरान के वकील हामिद खान ने मीडिया से कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी और उसके समर्थक पूर्व प्रधानमंत्री पर अतीत में हुए हमलों के मद्देनजर उनकी सेहत को लेकर चिंतित थे।

खान ने अफसोस जताया कि अन्य राजनीतिक दलों के दोषी नेता सरकारी प्रोटोकॉल का लुत्फ उठा रहे है, जबकि इमरान को परेशानी और न्यायिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है।

इससे पहले, रावलपिंडी पुलिस ने नौ मई की हिंसा के मामले में इमरान का बयान उनके वरिष्ठ वकील की मौजूदगी में दर्ज किया।

बयान दर्ज होने के बाद डॉ. सुल्तान को जेल परिसर के अंदर इमरान से मिलने और उनकी जांच करने की इजाजत दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)