जरुरी जानकारी | खरीफ की खेती के लिए उर्वरकों की कोई कमी नहीं: गौड़ा

नयी दिल्ली, छह जुलाई रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने सोमवार को कहा कि चालू खरीफों की खेती के दौरान देश भर में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों के परामर्श से, पर्याप्त मात्रा में उर्वरक स्टॉक को पहले से उन राज्यों में रखा गया है।

यह भी पढ़े | देश में कोरोना रिकवरी रेट 60.77 प्रतिशत हुआ, तेजी से ठीक हो रहे संक्रमित, अब तक 4 लाख से ज्यादा मरीजों ने जीती जंग.

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि गौड़ा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आश्वासन दिया कि केंद्र राज्य में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।

चौहान ने कहा कि राज्य में अभी तक यूरिया की कोई कमी नहीं हुई है, बल्कि मानसून की अच्छी वर्षा के कारण खपत बढ़ी है और पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में, बुवाई में 47 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बदला गया यात्रा भत्ता से जुड़ा ये नियम, अब नहीं होना पड़ेगा परेशान.

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से राज्य को यूरिया का अतिरिक्त आवंटन करने का अनुरोध किया, क्योंकि अगले तीन महीनों के दौरान मांग बढ़ने की संभावना है।

गौड़ा ने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति को सुनिश्चित किया जायेगा।

मंत्रालय ने कहा, "उम्मीद से बेहतर मानसून के कारण देश भर में मई और जून के महीने के दौरान उर्वरकों की डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) की बिक्री में पर्याप्त उछाल आया है।"

मध्यप्रदेश में, यूरिया की डीबीटी बिक्री पिछले साल के मई और जून महीने के मुकाबले इस बार समान महीने में क्रमश: 176 प्रतिशत और 167 प्रतिशत बढ़ी है।

मध्य प्रदेश में यूरिया की उपलब्धता की स्थिति वर्तमान में आरामदेह है और चार जुलाई, 2020 तक राज्य में 4.63 लाख टन का पहले का बचा हुआ स्टॉक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)