कांग्रेस का कोई वरिष्ठ नेता सिद्धू के आवास अथवा पटियाला अदालत में नहीं पहुंचा
पंजाब की कांग्रेस इकाई का कोई भी वरिष्ठ नेता शुक्रवार को न तो नवजोत सिंह सिद्धू के आवास पर और न ही पटियाला की उस अदालत में नजर आया जहां उन्होंने (सिद्धू ने) ने उच्चतम न्यायालय के आदेश पर आत्मसमर्पण किया था.
पटियाला, 20 मई : पंजाब की कांग्रेस इकाई का कोई भी वरिष्ठ नेता शुक्रवार को न तो नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के आवास पर और न ही पटियाला की उस अदालत में नजर आया जहां उन्होंने (सिद्धू ने) ने उच्चतम न्यायालय के आदेश पर आत्मसमर्पण किया था. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने 1988 के ‘रोड रेज’ मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा एक साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया.
सिद्धू को नैतिक समर्थन देने के लिए उनके समर्थक माने जाने वाले कुछ पूर्व विधायक शुक्रवार सुबह पटियाला स्थित उनके आवास पर पहुंचे. पटियाला स्थित उनके आवास पर पहुंचने वालों में पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा, अश्विनी सेखरी, सुरजीत सिंह धीमान, हरदयाल सिंह कम्बोज, प्रिमल सिंह, नजर सिंह मनशाहिया और जगदेव सिंह कमलू शामिल थे. यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने पिता राजीव गांधी को याद कर कहा, उनकी नीतियों ने आधुनिक भारत को आकार दिया
वे सिद्धू के साथ उस अदालत में भी गए जहां उन्होंने आत्मसमर्पण किया. वे माता कौशल्या देवी अस्पताल में भी मौजूद थे जहां सिद्धू का मेडिकल परीक्षण किया गया था. बाद में सिद्धू को पटियाला जेल भेज दिया गया.