देश की खबरें | जम्मू में भीषण गर्मी से राहत नहीं, श्रीनगर में पारा चढ़ा

जम्मू, एक मई जम्मू कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में तापमान सामान्य से कई डिग्री ऊपर बना हुआ है। रविवार को जम्मू का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि मौसम के औसत से 4.7 डिग्री अधिक रहा।

मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू में न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि इस मौसम के औसत से 4.1 डिग्री अधिक रहा।

उन्होंने कहा कि कटरा में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दूसरी तरफ, कश्मीर घाटी में रविवार को पारा ऊपर की दिशा में बढ़ने के बावजूद मौसम सुहाना बना रहा।

प्रवक्ता ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में दिन का तापमान 29 डिग्री और रात का तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दिन क्रमश: 26.2 और 12 डिग्री सेल्सियस रहा था।

उन्होंने कहा कि श्रीनगर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से क्रमश: 6.7 डिग्री और 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के कई भागों में तीन से पांच मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश अथवा बर्फबारी का अनुमान जताया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)