
मुंबई, 22 जनवरी: मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बुधवार को कहा कि रोहित शर्मा को यह बताने की जरूरत नहीं है कि उन्हें क्या करना है और ‘ जब वह लय हासिल कर लेंगे तो उन्हें बड़ी पारी खेलने में कोई परेशानी नहीं आयेगी’. भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित लगभग एक दशक के अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करेंगे. मुंबई की टीम बृहस्पतिवार से यहां बीकेसी मैदान पर जम्मू-कश्मीर से भिड़ेगी तो सभी की निगाहें रोहित और उनके भारत के सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल पर होंगी.
यह भी पढें: टीम इंडिया में वापसी के बाद मोहम्मद शमी का बयान, बोले- पूरे एक साल तक इंतजार किया और बहुत मेहनत की
रहाणे ने मुंबई के अभ्यास सत्र के दौरान बुधवार को यहां मीडिया से कहा, ‘‘ देखिए, रोहित, रोहित है. हम सभी यह जानते हैं. आपको भी पता है कि रोहित का व्यक्तित्व क्या है. मैं उन दोनों (रोहित और जायसवाल) को मुंबई के ड्रेसिंग रूम में वापस पाकर बहुत खुश हूं.’’
रहाणे ने कहा,, ‘‘रोहित कभी तनाव लेना पसंद नहीं करते हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए भी उनका चरित्र वैसा ही है. उनका रवैया काफी सहज है. वह अपने खेल को अच्छी तरह से जानते हैं, इसलिए किसी को उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं है कि उन्हें क्या करना है.’’ रहाणे ने कहा, ‘‘ वह एक बार क्रीज पर थोड़ा समय बिताने के बाद अच्छा करेंगे. उन्होंने खुद में कोई बदलाव नहीं किया है जो काफी अच्छी बात है.’’
पिछले कुछ महीनों से 37 वर्षीय रोहित बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. वह घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट श्रृंखलाओं में मिली करारी शिकस्त के बाद आलोचना का सामना कर रहे हैं. रहाणे ने कहा कि हर खिलाड़ी करियर में उतार-चढ़ाव से गुजरता है लेकिन रोहित ‘वास्तव में आश्वस्त’ हैं.
रोहित के साथ लंबे समय तक भारतीय ड्रेसिंग रूम साझा करने वाले इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ इस में अहम बात यह है कि रोहित में अच्छा प्रदर्शन करने का जज्बा बरकरार है. वह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दृढ़ है. मुझे यकीन है कि एक बार जब वह मैदान पर उतरेंगे तो ऐसा करने में सफल रहेंगे.’’
राहणे ने कहा, ‘‘ रोहित ने कल अभ्यास के कुछ सत्रों में अच्छी बल्लेबाजी की. मैं रोहित के अच्छे प्रदर्शन को लेकर वास्तव में आश्वस्त हूं.’’ रहाणे ने कहा कि जम्मू कश्मीर के खिलाफ यह मैच इस सत्र में रोहित के लिए एकमात्र मुकाबला हो सकता है. रोहित इंग्लैंड के खिलाफ छह फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की कप्तानी करेंगे.
रहाणे ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह सिर्फ इस मुकाबले को खेलेंगे. अगले मैच में उनकी उपलब्धता के बारे में मुझे पता नहीं है। अगले चार दिनों तक उनके सुझाव हमारे लिए काफी अहम होंगे.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)