केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कानून व्यवस्था पर सबक लेने की जरूरत नहीं: तृणमूल कांग्रेस

तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति पर उनके बयान को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी को उनसे सीखने की जरूरत नहीं है.

अमित शाह (Photo: ANI)

कोलकाता, 7 अप्रैल : तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति पर उनके बयान को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी को उनसे सीखने की जरूरत नहीं है.

शाह ने बुधवार को राज्यसभा में ‘दंड प्रक्रिया (शिनाख्त) विधेयक, 2022’ पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए जब वह पश्चिम बंगाल गये थे तो उन पर आग के गोले फेंके गये. यह भी पढ़ें : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या बोले, ‘आतंकियों का समर्थन करने वाली सपा बन जाएगी समाप्त पार्टी’

उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा बंगाल गये थे तो उनकी गाड़ी पर हमला हुआ. शाह ने पश्चिम बंगाल सरकार पर हमले जारी रखते हुए कहा कि बंगाल में फासीवाद की परि ही बदल गयी है.

Share Now

\