चीन अपने ‘निराधार दावे’ चाहे जितना दोहराए, अरुणाचल भारत का अभिन्न अंग है: विदेश मंत्रालय
MEA Spokesperson Randhir Jaiswal

नयी दिल्ली, 28 मार्च : भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि चीन चाहे जितना अपने ‘निराधार दावे दोहराए’ लेकिन इससे भारत का रुख नहीं बदलेगा कि अरुणाचल प्रदेश उसका अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा जारी रखने के सवाल के जवाब में अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान यह बात कही. उनकी यह टिप्पणी चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान द्वारा सोमवार को चीन के दावे को दोहराए जाने के बाद आई है. यह भी पढ़ें : भाजपा का ‘मिशन ओडिशा’: पार्टी की मैराथन बैठक में बीजद को मात देने के लिए बनाई रणनीति

जायसवाल ने कहा, ‘‘अरुणाचल प्रदेश मामले पर हमारा रुख अनेक बार बहुत स्पष्ट किया जा चुका है. हाल ही में हमने इस संबंध में एक बयान भी जारी किया है. चीन चाहे जितना अपने ‘निराधार दावे’ दोहराए लेकिन इससे हमारा रूख बदलने वाला नहीं है. अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा.’’