मांड्या (कर्नाटक), 8 अक्टूबर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अकेले हिंदी को राष्ट्र बनाने का कोई इरादा नहीं है और कन्नड़ जैसी क्षेत्रीय ओं की पहचान को कोई खतरा नहीं है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को कई शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों और शिक्षकों के साथ बातचीत में यह बात कही.
पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रियांक खड़गे ने पत्रकारों को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘राहुल गांधी के साथ कन्नड़ की पहचान को लेकर बातचीत की गयी. यह भी पढ़ें : Bihar: ‘कांग्रेस में JDU का विलय कराना चाहते थे प्रशांत किशोर’, CM नीतीश कुमार ने लगाया आरोप
फिर उन्होंने कहा कि प्रत्येक मातृ अहम है. हम सभी ओं का सम्मान करते हैं. संविधान में सभी को अधिकार प्राप्त है.’’