जयपुर, 29 नवंबर राजस्थान में पुलिस ने अपने फेसबुक मित्र से मिलने पाकिस्तान गई भारतीय महिला अंजू की वापसी की आधिकारिक जानकारी होने से इनकार किया है।
भिवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने कहा कि उनके पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
उल्लेखनीय है कि अंजू व उसका परिवार भिवाड़ी की एक कॉलोनी में रहता था, उसके पति अरविंद ने पत्नी और उसके फेसबुक मित्र नसरूल्ला के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करवाई थी। हालांकि पुलिस के अनुसार अरविंद अब यहां नहीं रहता है और बच्चों के साथ कहीं और चला गया है।
उल्लेखनीय है कि अंजू अपने फेसबुक मित्र से मिलने जुलाई में पाकिस्तान गई थी।
अंजू (34) का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था और वह राजस्थान के अलवर जिले में रहती थी। अंजू ने पाकिस्तानी नागरिक नसरुल्ला (29) से मिलने के लिए वैध वीजा पर आदिवासी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी दीर जिले की यात्रा की थी।
मीडिया रपटों के अनुसार दोनों फेसबुक पर एक दूसरे के परिचित हुए थे।
कुंज पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)