देश की खबरें | ओडिशा में छह महीने के बाद कोविड-19 से पहली बार कोई मौत नहीं
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, छह जनवरी ओड़िशा में छह महीने के बाद पहली बार ऐसा मौका आया है जब कोरोना वायरस संक्रमण से प्रदेश में किसी की मौत नहीं हुयी है । हालांकि, प्रदेश में 231 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,30,921 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पृथक-वास केंद्र से 133 मामले सामने आये हैं जबकि संपर्कों का पता लगाने के दौरान 98 मामले सामने आये ।

स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर बताया, ‘‘आपको यह बताते हुये हर्ष हो रहा है कि छह महीने के अंतराल के बाद यह पहला मौका है जब प्रदेश में पांच जनवरी को कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुयी है।’’

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 1,887 है ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 53 कोरोना संक्रमितों की मौत अब तक अन्य बीमारियों के कारण हुयी है।

प्रदेश में 2203 संक्रमितों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 3,26,778 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)