नयी दिल्ली, एक सितंबर दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई, जबकि 0.06 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 36 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक यह जानकारी मिली है।
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद से यह 20वीं बार है जब एक दिन में कोई मौत नहीं हुई।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 18 जुलाई, 24 जुलाई, 29 जुलाई, 2 अगस्त, 4 अगस्त, 8 अगस्त, 11 अगस्त, 12 अगस्त, 13 अगस्त, 16 अगस्त, 20 अगस्त, 21 अगस्त, 22 अगस्त, 23 अगस्त और 24 अगस्त, 26 अगस्त, 27 अगस्त, 28 अगस्त और 29 अगस्त को भी कोविड-19 के कारण कोई मौत दर्ज नहीं की गई थी।
इस साल दो मार्च को, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के कारण शून्य मृत्यु की सूचना थी। उस दिन संक्रमण के 217 मामले आए थे और संक्रमण दर 0.33 प्रतिशत थी।
अप्रैल-मई की अवधि के दौरान शहर में दूसरी लहर आई थी।
नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 0.06 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 36 नए मामले आए, जबकि कोविड-19 के कारण कोई मौत नहीं हुई।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 30 अगस्त को दैनिक मामलों की संख्या घटकर 20 रह गई थी, जबकि एक मौत दर्ज की गई थी।
मंगलवार को, 0.05 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 28 मामले आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)