Uttar Pradesh: नोएडा में चार दिन पहले लापता हुई तीन छात्राओं का कोई सुराग नहीं
नोएडा सेक्टर 45 से चार दिन पूर्व कथित तौर पर लापता हुई तीन छात्राओं का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है. छात्राओं के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है.
नोएडा (उप्र), आठ जनवरी: नोएडा (Noida) सेक्टर 45 से चार दिन पूर्व कथित तौर पर लापता हुई तीन छात्राओं का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है. छात्राओं के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है. गौरतलब है कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली तीन छात्राएं चार दिन पहले घर से यह कहकर गई थीं, कि वे एक कॉलेज में फंक्शन में भाग लेने जा रही हैं, उसके बाद से वे घर नहीं लौटीं.
इस मामले में परिजनों ने थाना सेक्टर 39 में उनके अपहृत होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. छात्राओं के परिजनों का आरोप है कि वे लोग गरीब हैं इस वजह से पुलिस इस मामले में कोई खास कार्रवाई नहीं कर रही है.
यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कुत्तों का आतंक, 12 साल की बच्ची को नोचकर मार डाला.
अपर पुलिस आयुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि छात्राओं के बरामदगी के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं और जल्द ही छात्राओं को बरामद कर लिया जाएगा.