जरुरी जानकारी | एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन मई में 14 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, दो जून सार्वजनिक क्षेत्र की खनिज कंपनी एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन मई में 14 प्रतिशत बढ़कर 32 लाख टन हो गया।

इस्पात मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। एक साल पहले के समान महीने में एनएमडीसी ने 28 लाख टन लौह अयस्क का उत्पादन किया था।

एनएमडीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुमित देब ने कहा, "उत्पादन में हमारी सतत वृद्धि ने एनएमडीसी को न केवल भारत की सबसे तेजी से बढ़ती लौह अयस्क खनन कंपनी बना दिया है बल्कि हम घरेलू इस्पात क्षेत्र के सर्वाधिक टिकाऊ आपूर्तिकर्ता बनकर भी उभरे हैं।"

उन्होंने कहा कि एनएमडीसी ने बदलते समय के साथ उन्नत प्रौद्योगिकी और डिजिटल साधनों को भी अपनाकर अपनी स्थिति मजबूत की है।

इस्पात मंत्रालय के अधीन संचालित एनएमडीसी देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक एवं विक्रेता कंपनी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)