बेतिया (बिहार), 6 जनवरी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बृहस्पतिवार को संकेत दिया कि अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने के उद्देश्य से विपक्षी एकता मजबूत करने के लिए उनका प्रस्तावित देशव्यापी दौरा विधानसभा के बजट सत्र के बाद हो सकता है.
नीतीश कुमार पहले भी कई बार कह चुके हैं कि वह 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : Delhi Mayor Election: दिल्ली एमसीडी के मेयर-डिप्टी मेयर के लिए वोटिंग आज, कांग्रेस का चुनाव में शामिल न होने का ऐलान, AAP-BJP के बीच टक्कर
जनता दल (यूनाइटेड) के नेता ने पिछले साल अगस्त में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अपना नाता तोड़ लिया था और बिहार में राष्ट्रीय जनता दल तथा कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई.