CM Nitish Kumar Became The Party President: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी का अध्यक्ष निर्वाचित
Nitish Kumar Photo Credits: Twitter

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर : जनता दल (यूनाइटेड) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शुक्रवार को हुई बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया.

जद(यू) के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी ने कहा कि राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और नीतीश कुमार को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा.

पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज होने वाली है जिसमें कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए फैसलों का अनुमोदन किए जाने की संभावना है. यह भी पढ़ें : New Year Celebrations: नोए़़डा में नए साल के जश्न को लेकर पुलिस ने पूरी की तैयारी, 300 कर्मियों की तैनाती

सूत्रों ने कहा कि पार्टी के भीतर अधिकांश प्रमुख नेताओं का मानना था कि कुमार को 2024 में लोकसभा चुनावों से पहले इस महत्वपूर्ण समय में संगठन की कमान संभालनी चाहिए.

पार्टी विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है. सूत्रों ने बताया कि कुमार के साथ हाल में हुई बातचीत में पार्टी के भीतर कई नेताओं ने सिंह की नेतृत्व शैली की आलोचना की थी.